विराम-चिह्न से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


विराम-चिह्न (Punctuation Mark) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

11. ऐसे उपवाक्यों के बीच जो परस्पर सम्बद्ध होने पर भी स्वतन्त्र वाक्य प्रतीत होते हैं, वहाँ किस चिह्न का प्रयोग होता हैं?
(A) पूर्ण विराम
(B) अर्द्ध विराम
(C) अल्प विराम
(D) निर्देश चिह्न
उत्तर- (B)

12. जहाँ पर अल्प विराम के प्रयोग से भ्रान्ति होने की सम्भावना हो, वहाँ पर किस चिह्न का प्रयोग अनिवार्य हो जाता है?
(A) अर्द्ध विराम
(B) विस्मयादिबोधक
(C) प्रश्नवाचक
(D) योजक
उत्तर- (A)

13. वाक्य में जहाँ अर्द्ध विराम की अपेक्षा कम रुकना पड़ता हो, वहाँ प्रयुक्त होता है?
(A) पूर्ण विराम
(B) अल्प विराम
(C) अर्द्ध विराम
(D) ये सभी
उत्तर- (B)

14. पूर्ण विराम के बाद सर्वाधिक प्रयुक्त होने वाला विराम-चिह्न हैं?
(A) विस्मयादिबोधक
(B) प्रश्नवाचक
(C) अल्प विराम
(D) अर्द्ध विराम
उत्तर- (C)

15. वाक्य में जहाँ सबसे कम रुकना पड़ता हो, वहाँ प्रयुक्त होता है?
(A) विवरण निर्देश
(B) निर्देश चिह्न
(C) अर्द्ध विराम
(D) अल्प विराम
उत्तर- (D)

16. एक ही वाक्य या वाक्यांश में एक ही तरह के पद, शब्द, पदबन्ध या वाक्यांश के साथ आने पर ..... लगाया जाता है।
(A) अल्प विराम
(B) अर्द्ध विराम
(C) पूर्ण विराम
(D) विस्मयादिबोधक
उत्तर- (A)

17. निषेधवाचक 'नहीं' और स्वीकारसूचक 'हाँ' के बाद कुछ लिखना हो, तो कौन-सा चिह्न प्रयुक्त किया जाएगा?
(A) पूर्ण विराम
(B) अल्प विराम
(C) अर्द्ध विराम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)

18. समुच्चयबोधक अव्यय का लोप होने पर प्रयुक्त होता है?
(A) पूर्ण विराम
(B) अर्द्ध विराम
(C) अल्प विराम
(D) अविराम
उत्तर- (C)

प्रत्येक प्रश्न में जिस विकल्प में विराम-चिह्नों का सही प्रयोग हुआ है, उसका चयन कीजिए।
19. (A) कह सकते हैं कि वाक्य, अनुशासित शब्दों की व्यवस्थित कड़ी है।
(B) कह सकते हैं, ''कि वाक्य अनुशासित शब्दों की कड़ी है!''
(C) कह सकते हैं कि; वाक्य अनुशासित शब्दों की कड़ी है।
(D) कह सकते हैं- कि वाक्य अनुशासित शब्दों-की-कड़ी है।
उत्तर- (A)

20. (A) घर जाकर, उसने नहाया। कपड़े धोएं। और सारे घर की सफाई की।
(B) घर जाकर उसने नहाया, कपड़े धोए और सारे घर की सफाई की।
(C) घर जाकर उसने-नहाया-कपड़े-धोए और, सारे घर की सफाई की।
(D) घर, जाकर, उसने नहाया; कपड़े धोए और सारे घर की सफाई की
उत्तर- (B)

21. (A) राम की पत्नी दोनों बच्चे और नौकर घूमने गए हैं।
(B) राम की पत्नी : दोनों बच्चे : और नौकर घूमने गए हैं।
(C) राम की पत्नी, दोनों बच्चे और नौकर घूमने गए हैं।
(D) राम, की पत्नी दोनों, बच्चे और नौकर, घूमने गए हैं।
उत्तर- (C)

22. (A) नहीं, यह मुझसे न होगा।
(B) नहीं यह, मुझसे न होगा।
(C) नहीं! यह मुझसे न होगा ?
(D) नहीं! यह मुझसे न होगा
उत्तर- (A)